Chhattisgarh Mausam Samachar: छत्तीसगढ़ के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. आज 7 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर-सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज मंगलवार को रायपुर और आस पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभवना जताई गई है.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा आज मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है.
प्रदेश में ठंड की दस्तक
राज्य के अलग-अलग इलाकों में जारी बारिश के कारण ठंड की एंट्री भी हो गई है. अब सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह-शाम को बाहर निकलने वाले लोगों को हवाएं ठंडी लग रही हैं.
कब होगी मानसून की विदाई?
अक्टूबर महीने के 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कब मानसून की विदाई होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून की विदाई की संभावना है. छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अभी भी बारिश का दौर जारी है. बता दें कि 30 सितंबर तक होने वाली बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है. वहीं, इसके बाद होने वाली बारिश को ‘पोस्ट मानसून’ कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Raipur में 1.5 करोड़ की चांदी लूट की कहानी निकली झूठी! ‘गंगाधर’ ही निकला ‘शक्तिमान’
