Vistaar NEWS

CG News: आज रायपुर आएंगे सचिन पायलट, मनरेगा आंदोलन पर लेंगे रिपोर्ट, नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से करेंगे चर्चा

Chhattisgarh News

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट

CG News: आज कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की समीक्षा करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों पर फोकस करेंगे.

आज रायपुर आएंगे सचिन पायलट, मनरेगा आंदोलन पर लेंगे रिपोर्ट

सचिन पायलट दोपहर 12:20 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

दोपहर 2 बजे सचिन पायलट हाल ही में नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में जिलाध्यक्षों की भूमिका, जिम्मेदारियों और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.

इसके पहले 26 नवंबर को आए थे सचिन पायलट

इससे पहले सचिन पायलट 26 और 27 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे। उस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे SIR अभियान की समीक्षा की थी और संविधान बचाओ दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.

26 नवंबर को रायपुर पहुंचने के बाद वे सीधे धमतरी गए थे, जहां उन्होंने संविधान बचाओ दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया और SIR अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद वे कांकेर पहुंचे थे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई थी. देर शाम वे जगदलपुर पहुंचे थे. अगले दिन 27 नवंबर को उन्होंने जगदलपुर में SIR अभियान की विस्तृत समीक्षा की और मीडिया से बातचीत के बाद दिल्ली लौट गए थे.

Exit mobile version