Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं नक्सलियों ने पहली बार हथियार छोड़ने और युद्धविराम की घोषणा की है. जिसका लेटर भी वायरल हो रहा. वहीं इसी बीच नारायणपुर में 18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ सरेंडर कर दिया है. मुख्यधारा में लौटने वाले सभी नक्सलियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसे लेकर नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने कहा मार्च 26 के अल्टीमेटम से नक्सलियों में खौफ है.
नक्सलियों का दोगलापन, एक तरफ सीजफायर की गुहार तो दूसरी तरफ युवक की हत्या…#Chhattisgarh #naxal #Surrender #NaxalFreeBharat #BreakingNews #VistaarNews @gyanendrat1 @bastaria_sanjay pic.twitter.com/tw7l25rsPs
— Vistaar News (@VistaarNews) September 17, 2025
18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
आज नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के सामने सरेंडर करने वालों में एरिया कमेटी सदस्य, LOS-CNM, PPCM, मिलिट्री लाटून और जनताना सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं. सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों के ऊपर राज्य सरकार ने 18 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें- CG News: ‘नक्सलवाद का जल्द खात्मा होगा’…नक्सलियों के ‘युद्धविराम’ वाले लेटर के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान
नक्सलवाद के खात्मे की तारीख तय
बता दें कि साल 2025 में अब तक कुल 241 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं. 2024 में 928 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जबकि गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 के पहले 4 महीनों में 718 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. गृह मंत्रालय ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए मार्च, 2026 की तारीख मुकर्रर की है.
