Vistaar NEWS

Surguja: पैसे डबल करने का दिया लालच, फिर 10 गांव की 1500 महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, जानिए कैसे हुआ खुलासा

surguja

fraud

CG News: सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके की 10 से अधिक गांव की सैकड़ो महिलाओं के साथ करोड़ों की ठगी हुई है. ठगी करने वालों ने महिलाओं को झांसा दिया कि कुछ ही दिन में उनका जमा किया गया रुपए डबल हो जाएगा और उन्हें बड़ा फायदा होगा.

इससे महिलाएं झांसे में आ गई और उन्होंने बैंक में जमा रुपए निकाल कर वेलफेयर नामक चिट फंड कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया और जब ठगी की शिकार हो गई. तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ इसके बाद अब महिलाएं कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए वापस दिलाने की मांग कर रही हैं.

पैसे डबल करने का लालच देकर की करोड़ों की ठगी

लखनपुर क्षेत्र के रजपुरी गांव की दर्जनों महिलाएं आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. महिलाओं ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उनके गांव में झारखंड का एक व्यक्ति पहुंचा और जमीन खरीद कर मकान बनाया और वही रहने लगा. इसी दौरान ठग ने लोगों से विश्वास अर्जित किया और वेलफेयर नामक कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा. उन्हें झांसा दिया गया कि आपके द्वारा जमा किया गया रुपए कुछ ही महीना में दोगुना हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Covid Cases in CG: छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 10 केस आए सामने

1500 से ज्यादा महिलाओं को बनाया शिकार

महिलाएं उसके झांसे में आ गई और रजपुरी सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव की महिलाओं को उसने झांसे में लिया और हर महीने हजार से लेकर ₹5000 तक जमा कराया इसके कुछ दिनों बाद ठग मकान और जमीन बेचकर फरार हो गया. इलाके के 10 गांव की करीब 1500 महिलाओं को ठगा गया है. अब महिलाएं अपनी गाढी कमाई वापस पाने के लिए परेशान हो रही हैं.

दूसरी तरफ अब शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले का जांच करेंगे. वहीं ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजनें की कार्रवाई करेगा.

Exit mobile version