Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के हर पंचायत में बनेगा महतारी सदन, पहले चरण में 166 की मंजूरी, मिलेगी ये सुविधाएं

CG News

महतारी सदन (File Image)

CG News: छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने और आपसी समरसता स्थापित करने सामायिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महतारी सदन बनाए जा रहे है. जिसके लिए पहले चरण में 166 महतारी सदन को मंजूरी मिली है.

छत्तीसगढ़ में 166 महतारी सदन को मिली मंजूरी

डिप्टी CM विजय शर्मा के प्रयास से 166 महतारी सदन की स्वीकृति आदेश जारी किया गया है, इसके लिए 49 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है. जो 25 सौ वर्गफुट में बनेगा. अब तक 368 महतारी सदन की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं 50 से अधिक महतारी सदन बनकर तैयार हो चुके है.

सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने की योजना

बता दें कि इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाया जाएगा. महतारी सदन बनाने की शुरुआत हो गयी है. पहले चरण में प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में महतारी सदन बनना प्रारंभ किया जा रहा है व 5 साल में सभी ग्राम पंचायत में महतारी सदन बनेंगे.

ये भी पढ़े- Weather Update: दिल्ली में हेवी रेन का यलो अलर्ट, यूपी-बिहार में जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

मिलेगी ये सुविधाएं

प्रदेश में बनने वाले महतारी सदन का निर्माण लगभग 25 सौ वर्गफुट में कराया जाएगा. सदन में कमरा, शौचालय, बरामदा, हाल, किचन और स्टोररूम जैसी सुविधाएं रहेगी. पानी के लिए ट्यूबवेल के साथ वाटर हार्वेस्टिंग भी किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसमे बॉउंड्रीवाल भी बनाये जाएंगे. महतारी सदन में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा.

Exit mobile version