Mahatari Vandan Yojana: CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के खरसिया में आम सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा के सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजुद रहे.
महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त जारी, ऐसे करें चेक
आज महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. वहीं ऑनलाइन पेमेंट चेक करने के लिए आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘आवेदन और भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करें. यहां आप अपना आधार नंबर या फिर कैप्चा कोड डालें. कोड सबमिट करने के साथ ही आपको अपने आवेदन और भुगतान की स्थिति दिख जाएगी.
क्या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.
ये भी पढ़े- CG News: तोमर ब्रदर्स के खिलाफ चार्जशीट पेश, परिवार की बहुएं चला रही थी सूदखोरी की कंपनी, हुए कई खुलासे
बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से मार्च 2024 से हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और अब तक महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त जारी हो गई है.
