CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट रही है. सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से ‘लाल आतंक’ का खौफ खत्म होने लगा है. इसके अलावा साय सरकार की नई सरेंडर पॉलिसी और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भी अब नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस कड़ी में बीजापुर में 10 लाख का इनामी नक्सलियों के डिप्टी कमांडर राकेश ने आत्मसमर्पण किया है. बीजापुर में राकेश समेत कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें कई इनामी नक्सली हैं, जिनके ऊपर कुल 87.50 लाख का इनाम घोषित था. इसके अलावा दंतेवाड़ा में भी 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से 4 नक्सलियों पर 3.50 लाख का इनाम था.
10 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर
बीजापुर में 10 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर राकेश ने आत्मसमर्पण किया है. हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश साल 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिया था. वह कंपनी नंबर 2 सीवायपीसी में सक्रिय था.
बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर में राकेश समेत कुल 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन 24 नक्सलियों में कई इनामी नक्सली थे. इन लोगों के ऊपर कुल 87.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर के अलावा दंतेवाड़ा में भी 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 4 नक्सलियों के ऊपर 3.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित माओवादी अनिता पोटाम डीके कम्युनिकेशन टीम सदस्य, बिजू राम तेलाम कमालूर एलओएस सदस्य, बदरू उर्फ गोरगा कड़ती तोयनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यध पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1-1 लाख रुपए और पायकु पोड़ियाम पोटेनार आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 236 इनामी सहित कुल 984 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
