Vistaar NEWS

Shree Shivam शो रूम में काम करने वाला ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

CG News

चोरी का हुआ खुलासा

अभिषेक तिवारी (रायपुर)

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित कपड़ा शोरूम श्री शिवम में लाखों की चोरी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

शो रूम में काम करता था मास्टरमाइंड

राजधानी रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी के श्री शिवम शो रूम से 31 मार्च–1 अप्रैल की दरम्यानी रात में चोरी की वारदात हुई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ओर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू की और चोरी में सम्मिलित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें तैयार की गई और हाथबंद, राजनांदगांव, मुंबई नासिक इत्यादि जगहों पर छापा मारा गया.

ये भी पढ़ें- BJP स्थापना दिवस: CM साय ने फहराया झण्डा, संस्थापक सदस्यों के ऊपर किया माल्यार्पण, नए भवन का किया भूमि पूजन

पुलिस ने किया खुलासा

इसके बाद चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिसमें सामने आया की चोरी का मुख्य आरोपी राजेश टंडन श्री शिवम शो रूम के एक टाइटन शोरूम में काम करता था. उसने उसने बताया कि अपने मामा प्रेम बघेल मोहिनी श्रीवास्तव और संजय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. चोरी किए गए कुल रकम 29 लाख में से 17 लाख रुपए की नगद राशि सीज कर ली गई है.

बुर्का पहनकर शो रूम में घुसा था चोर

बता दें कि चोर शोरूम के भीतर रात करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ था. वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था. उस पर शक भी हुआ लेकिन वह अचानक गायब हो गया. कुछ देर उसे खोजने के बाद सभी कर्मचारी शोरूम बंद करके घर चले गए.

Exit mobile version