Vistaar NEWS

CG News: मूवी हॉल पहुंचे 4 नाबालिगों ने वकील पर किया हमला, लात-घूंसे और बेल्ट से जमकर पीटा

balodabazar_news

भाटापारा थाना

CG News (अजय यादव, बलौदाबाजार): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चार नाबालिगों ने बुरी तरह एक शख्स को पीट दिया. घटना सिटी सेंटर मॉल की है. यहां मूवी देखने के दौरान नाबालिगों और एक शख्स, जो पेशे से वकील उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद चारों नाबालिगों ने शख्स को घेर लिया और बुरी तरह लात-घूंसे औल बेल्ट से पीट दिया.

बलौदाबाजार में नाबालिगों का आतंक

घटना बलौदाबाजार जिले के भाटापारा सिटी सेंटर मॉल की है. यहां बुधवार रात मूवी देखने आए एक युवक पर चार नाबालिगों ने हमला कर दिया. इस चौंकाने वाली वारदात के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया.

क्यों हुआ हमला?

पीड़ित युवक पेशे से वकील है और शाम 6 से 9 बजे का मूवी शो देखने के लिए सिटी सेंटर मॉल गया था. मूवी के दौरान उसकी कुछ नाबालिगों से कहासुनी हो गई. मामला इतना तूल पकड़ता गया कि जब फिल्म खत्म हुई और युवक थिएटर से बाहर आया, तो चारों नाबालिगों ने उसे घेर लिया और ग्राउंड फ्लोर पर जमकर मारपीट शुरू कर दी.

हमले के बाद अफरा-तफरी

चारों नाबालिगों ने युवक पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे चलाए. इतना ही नहीं बेल्ट से भी उसे बेरहमी से पीटा. मॉल में यह घटना देख अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने UP के मुख्यमंत्री योगी को लगाया फोन, जानिए दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच क्या हुई बात

पुलिस ने एक्शन

हमले के बाद पीड़ित युवक ने रात में ही भाटापारा शहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया और उन्हें नाबालिग न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- CG News: चुनाव जीतने के 3 दिन बाद ही नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हुई मौत, गांव में पसरा मातम

वहीं, इस घटना के बाद से मॉल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Exit mobile version