Vistaar NEWS

गजब! छत्तीसगढ़ में रातोंरात चोरी हुआ 40 साल पुराना 10 टन लोहे का पुल, 5 गिरफ्तार, जानें कैसे हुई वारदात

CG News

5 आरोपी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से गजब का मामला सामने आया है. जहां रातों रात नहर पर बना चार दशक पुराना 10 टन का लोहे का पुल चोरी हो गया. इससे स्थानीय लोग हैरान रह गए. नहर पर बना यह 70 फीट लंबा पुल पैदल आने-जाने के लिए इस्तेमाल होता था. वहीं मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

40 साल पुराना लोहे का पुल, आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकी इस चोरी की वारदात में लगभग 15 आरोपी शामिल है. आरोपियों ने पहले एक चोरी का सिंडिकेट बनाया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया.

लोहे के पुल को काटने के लिए आरोपी गैस कटर लेकर पहुंचे थे और पूरे पुल को काट डाला. काटे हुए पुल में से आधे स्कैब को उन्होंने मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) में भरकर ले गए, जबकि आधे लोहे के स्क्रैब को उन्होंने नहर के पानी में ही छोड़ दिया.आरोपीयों के निशानदेही में पुलिस ने नहर से लोहे के स्क्रैब को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: DG जेल हिमांशु गुप्ता समेत 25 अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित

पुलिस ने सामान किया जब्त

वहीं घटना में प्रयुक्त मालवाहक वाहन, बाइक, गैस कटर, गैस सिलेंडर, 6 हजार रकम को जब्त कर लिया है. पूरे पुल की चोरी ने सबको चौका दिया और पुलिस गश्ती पर भी बड़े सवाल खड़े किए है. एक ब्रिज को पूरी तरह काटकर ले जाया जाता है और जिले की पुलिस सोती रहती है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है लेकिन इस वारदात ने पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ा है, और आम जनता को असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया है.

Exit mobile version