Vistaar NEWS

CG News: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा में लौटे 6 नक्सली, 1 लाख का इनामी भी शामिल

naxali_surrender

5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

CG News: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ पर कड़े प्रहार के साथ-साथ साय सरकार लगातार नक्सलियों से आत्मसमर्पण के लिए कह रही है. लगातार अब नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में भी लौट रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें एक महिला नक्सली 1 लाख की इनामी भी है. नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है.

1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2025 से प्रभावित होकर 1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित महिला नक्सली साल 2009 से 2011 तक जनमिलिशिया सदस्य थी. वहीं, 2012 से 2022 तक बारसूर एलओएस सदस्य के रूप में सक्रिय रही. वह कोंडागांव, बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई कई नक्सली मुठभेड़ों में शामिल रही है.

प्रशासन ने आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 रुपए प्रदान किए हैं.

5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसके अलावा नारायणपुर जिले में भी 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांडुलपार नवीन पुलिस कैंप खुलते ही 5 नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. जनताना सरकार अध्यक्ष एवं डी. के. एम. एस अध्यक्ष सहित 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें कुतुल एरिया कमेटी के अन्तर्गत परलकोट Los में सक्रिय नक्सली शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति 2025 लागू, सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी गारंटी

नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि साल 2025 में नारायणपुर में अब तक कुल 92 बड़े/छोटे कैडर के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढ़ें- ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ चिप से दुनिया को मिलेगी रफ्तार, CM साय ने दी CG को पहले सेमीकंडक्टर चिप प्लांट की सौगात

बता दें कि सुरक्षा बलों की लगातार दबाव और कार्रवाइयों के चलते अब माओवादी संगठन में भय का माहौल है. इसका असर यह है कि बड़ी संख्या में नक्सली अब हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं

Exit mobile version