Vistaar NEWS

CG News: NH-130 पर कार और ट्रक में टक्कर, रायपुर के 5 युवकों की मौत, मैनपाट जाते समय हुआ हादसा

CG News

दुर्घटनाग्रस्त कार

CG News: अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 130 में आज सुबह बड़ी घटना हुई ट्रक और बस के बीच टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया.कार सवार युवक रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे थे तभी ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ.

सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत

सरगुजा जिले के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे. कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया.

जहां से अंबिकापुर मेडिकल कालेज लाया जा रहा था लेकिन उसकी भी मौत हो गई. मौके पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ पहुंची थी और उन्होंने कार से शवों को निकालने के लिए गैस कटर वालों को बुलाया तब लाश बाहर निकाले जा सके. कार सवार युवक स्कोडा कार में सवार थे जो बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई.

ये भी पढ़ें- Weather Today: ठंड के बीच MP-छत्तीसगढ़ में आज बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

मैनपाट जाते समय हुआ हादसा

कार सवार मृतक रायपुर के चंगोरा भाटा के रहने वाले थे. कार सवार युवकों का नाम दिनेश साहू, संजीव, राहुल बताया गया है. दो का नाम नहीं पता चला है. जानकारी के अनुसार युवक रायपुर से जगदलपुर जाने की बात बताकर घर से निकले थे लेकिन मैनपाट आ रहे थे.

Exit mobile version