Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में आसान होगा सफर, 601 करोड़ के निवेश से सरपट दौड़ेगी एंबुलेंस, नहीं रुकेगी पढ़ाई

road

फाइल इमेज

CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. इस मानसून प्रदेश के 7 जिलों के लोगों का सफर खराब नहीं होगा. न ही किसी सड़क पर एंबुलेंस फंसेगी और न ही छात्रों को स्कूल जाने के लिए किसी तरह की परेशानी होगी. मानसून आते ही प्रदेश के कई गांवों का संपर्क शहरों से टूट जाता है. पुल-पुलिया डूबने और सड़क नहीं होने की वजह से छात्रों के स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा एंबुलेंस भी कई बार फंस जाती है या नहीं पहुंच पाती है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा फैसला लिया है.

सरपट दौड़ेगी एंबुलेंस, नहीं रुकेगी पढ़ाई

PWD विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में सफर आसान करने के लिए बड़ फैसला लिया है. धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बलौदाबाजार और रायपुर जिले के दूरदराज गांव में 601.89 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सड़क और पुल का निर्माण किया जाएगा. विभाग ने अत्याधुनिक ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली से 16 सड़क और पुल निर्माण कार्यों की ऑनलाइन निविदा जारी कर दी है. इसका निर्माण कार्य सितंबर के महीने से शुरू होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक सभी 7 जिलों में मजबूत पुलों और चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.

इन जगहों पर होंगे सड़क और पुल निर्माण

ये भी पढ़ें- सरेंडर नक्सली बनेंगे माता-पिता, सरकार देगी टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा, नौजवानों की शादी पर भी विजय शर्मा का बड़ा बयान

अब तकनीक से होगा काम

जानकारी के मुताबिक PWD द्वारा जारी इन टेंडरों में सड़कों का मजबूतीकरण, चौड़ीकरण, सीमेंट-कांक्रीट निर्माण और उच्च क्षमता वाली पुल-पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है. इस प्रस्ताव में सबसे बड़ा काम छुरा से नवागांव होकर भटगांव तक 24 KM लंबे मार्ग का है. यह 270.30 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार किया जाएगा. वहीं, रायपुर-बलौदाबाजार-भाटापारा, पत्थलगांव जैसे इलाकों में भी करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण होगा.

Exit mobile version