CG News: एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगभग 140 किलोमीटर वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भगवानपुर के रेड में रहने वाले बैगा आदिवासी परिवार ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी से अपने बच्ची के इलाज को लेकर गुहार लगाई है.
एमसीबी में गंभीर बीमारी से जूझ रही बच्ची
दरअसल, ग्राम पंचायत भगवानपुर के आश्रित ग्राम रेड में रहने वाले जयलाल बैगा की बेटी जिसका नाम संतोषी बैगा है. पिछले 3 साल से बिस्तर पर पड़ी है. संतोषी को लगातार उल्टी व दर्द की बीमारी है. दिनभर में सैकड़ों बार उल्टी करती है. संतोषी के पिता मजदूर है, और अपनी क्षमता अनुसार इन्होंने इसका इलाज भी करवाया. संतोषी के पिता ने बताया कि मेरे घर में 25 नग बकरी थी, पर इस बीमारी का इलाज कराने में सब बिक गए.
परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार
अपनी बेटी के इलाज के लिए पिता कर्ज में डूब गए जिसके कारण इलाज कराने में बिल्कुल असहाय हो गए है. वहीं अब बच्ची के इलाज के लिए परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से मदद की गुहार लगाई है. जिससे बच्ची का इलाज हो सके और वह ठीक हो जाए.
