Vistaar NEWS

रायपुर के होटल में ड्रग्स लेते नजर आई युवती, 500 की नोट से कर रही सेवन, VIDEO हो रहा वायरल

Raipur

युवती का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल

Raipur: रायपुर के एक नामी होटल में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है. ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे में 500 के नोट में ड्रग्स लेते नजर आ रही है.

रायपुर में होटल में ड्रग्स लेते नजर आई युवती

रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है. इसमें देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है.

इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है. यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है.

Exit mobile version