Vistaar NEWS

CG News: एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर अलर्ट, बिलासपुर में शुरू हुई जांच

CG News

छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर अलर्ट

CG News: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से अब तक 18 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं. इन सबके पीछे ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप है. छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के 18 परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. राज्य सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर बैन लगा दिया है. वहीं इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ सिरप लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर ड्रग विभाग ने जिलों को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है. वहीं सघन जांच के लिए सोमवार को एक व्यापक निर्देश भी जारी किए जाएंगे. जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों में जाकर जांच करेंगे. अगर किसी जगह ये मिली तो एक्शन भी लिया जाएगा.

बिलासपुर में शुरू हुई जांच

वहीं मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद बिलासपुर में संबंधित कंपनी के अलग-अलग दवाओं की जांच शुरू की दी गई है, मल्टीविटामिन में इस्तेमाल बच्चों के प्रोनीट सिरप के सैंपल उठाए गए हैं, अमानक होने के संदेह पर ड्रग इंस्पेक्टर लगातार बिलासपुर के कई दवा दुकानों की जांच कर रहे हैं. असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर भीष्म कंवर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर विभिन्न दवा की जांच कर रहे हैं.

हम एहतियात बरत रहे – अरुण साव

छत्तीसगढ़ में कफ सिरप की बिक्री को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि- स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सचेत, छग सरकार के संज्ञान में ये बात है, हम एहतियात बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगी धान खरीदी! 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य, प्रति क्विंटल 3100 रुपए का होगा भुगतान

छत्तीसगढ़ में बैन हो सकती है कफ सिरप कोल्ड्रिफ!

वहीं बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी इसके बैन की तैयारी है. इस मामले पर प्रदेश के CM विष्णु देव साय ने कहा कि इसकी जांच करेंगे, रिपोर्ट मंगवाए हैं. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यह कफ सिरप राज्य में बैन हो सकती है.

Exit mobile version