Vistaar NEWS

CG News: शराब घोटाले के मास्टर माइंड AP त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

CG Liquor Scam

एपी त्रिपाठी

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में AP त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. लेकिन इसके बाद ही AP त्रिपाठी अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

AP त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी है, हालांकि एपी त्रिपाठी के खिलाफ EOW भी जांच कर रही है. इसलिए उनका जेल से बाहर आना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- CG News: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग ने दुर्ग, रायपुर समेत बिलासपुर के 15 अस्पतालों का लाइसेंस किया रद्द

2 हजार करोड़ का शराब घोटाला

दरअसल ईडी ने दावा किया था कि मार्च महीने में एक साथ कई जगहों पर तलाशी ली थी. इस तलाशी में 2 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के सबूत मिले थे. जांच से पता चला कि अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था. अनवर ढेबर एक प्राइवेट कारोबारी है, लेकिन बड़े राजनेता और अधिकारियों के लिए काम कर रहा था. शराब से अवैध कमाई के लिए एक बड़ी साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों/संस्थाओं का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया ताकि छत्तीसगढ़ राज्य में बेची जाने वाली शराब की प्रत्येक बोतल से अवैध रूप से पैसा जुटाया जा सके.

ऐसे हुआ पूरा घोटाला

2019- 2020 में 1 करोड़ 16 लाख 18 हजार 869 पेटियां शराब सप्लाई, उस समय 75 रुपये कमीशन की व्यवस्था थी. डिस्टलरियों ने सिंडिकेट को 87 करोड़ 14 लाख 15 हजार 175 रुपये ने कमीशन दिया. 2020- 21 में 70 लाख 54 हजार 218 पेटियां शराब सप्लाई, प्रति पेटी कमीशन बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया. डिस्टलरियों ने सिंडिकेट को 70 करोड़ 54 लाख 21 हजार 800 रूपये कमीशन दिया. 2021 – 2022 में 68 लाख 72 हजार 741 पेटियां शराब की सप्लाई, प्रति पेटी कमीशन की राशि 100 रुपये डिस्टलरियों ने सिंडिकेट को 68 करोड़ 72 लाख 74 हजार 100 रूपए कमीशन दिया. 2022- 23 में 92 लाख 91 लाख 562 पेटी शराब की सप्लाई, प्रति पेटी कमीशन की 100 रूपए. डिस्टलरियों ने सिंडिकेट को 92 करोड़ 91 लाख 56 हजार 200 रूपए कमिशन दिया.

Exit mobile version