CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. बिलासपुर में ASP रहते हुए राजेंद्र जायसवाल पर स्पा संचालक से पैसे मांगने के मामले में एक्शन लिया गया है. ASP राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. ASP राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, स्पा संचालक ने ASP राजेंद्र जायसवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था.
ASP राजेंद्र जायसवाल क्यों हुए सस्पेंड?
वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ ASP राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले उनका एक पहले वीडियो वायरल हुआ था. उनके खिलाफ आरोप हैं कि बिलासपुर में ASP रहते हुए राजेंद्र जायसवाल ने स्पा संचालक से 30 हजार रुपए की मांग की थी. वहीं, वायरल वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर काम नहीं हुआ तो फिर से रेड होगी. वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे और अब उनको स्स्पेंड किया गया है.
#BreakingNews | विस्तार न्यूज की खबर का असर, ASP राजेंद्र जायसवाल सस्पेंड#Chhattisgarh #Raipur #CGNews #CGPolice #News #VistaarNews @Ravimiri1 @rasika_pandey pic.twitter.com/nRslpExa4i
— Vistaar News (@VistaarNews) January 21, 2026
गृह मंत्री ने क्या निर्देश दिए थे?
- बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए ASP राजेंद्र जायसवाल का स्पा संचालक से पैसे मांगने का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने सख्त निर्देश दिए थे.
- उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के IG को तुरंत जांच के आदेश दिए थे.
- इस मामले में बिलासपुर SSP को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.
- SSP को वायरल वीडियो, ऑडियो क्लिप और शिकायत में बताए गए तथ्यों की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए थे.
- साथ ही पूरी जांच की रिपोर्ट 7 दिनों में सौंपनी थी.
- अब इस मामले में ASP राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है.
