Vistaar NEWS

Balodabazar: फैक्ट्री में गैस लीक होने से 40 बच्चे बीमार, 1 की हालत गंभीर, लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ

Balodabazar

सीमेंट फैक्ट्री

अजय यादव(बलौदाबाजार)

Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खपराडीह गांव के श्री सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. इससे अब तक 40 बच्चे बीमार हो गए है. जहरीले गैस के रिसाव ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.

गैस रिसाव से अब तक 40 बच्चे बीमार

इस घटना में लगभग 40 स्कूली छात्र-छात्राएं की जिंदगी खतरे में पड़ गई. इसमें एक बच्चे को गंभीर हालत में रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं जब विस्तार न्यूज की टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने खुलकर अपनी पीड़ा साझा की. स्कूल में ताला लगा है और बच्चों को पास के एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुराया BJP का स्लोगन! CM साय के मीडिया सलाहकार ने लगाए आरोप

ग्रामीणों को सांस लेने में हो रही परेशानी

जहरीली गैस का प्रभाव इतना खतरनाक था कि गांव के लोग सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी दो बार जहरीली गैस का रिसाव हो चुका है, लेकिन संयंत्र प्रबंधन और प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

घटना के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने तेजी से कदम उठाते हुए संयंत्र के उस एएफआर क्षेत्र को सील करवा दिया है, जहां से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था. लगभग 1.5 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

Exit mobile version