Vistaar NEWS

‘विपक्ष को चुप कराने की साजिश है…’, भूपेश बघेल के घर ED की रेड पर भड़की कांग्रेस, X पर पोस्ट कर लिखा- ‘साहब ने खेल दिया अपना खेल’

ED Raids Bhupesh Baghel's House:

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

ED Raids Bhupesh Baghel’s House:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की. जहां तीन गाड़ियों में ED की टीम सुबह 6 बजे भूपेश बघेल के निवास पहुंची. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पोस्ट किया. जिसमें लिखा कि- पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घर पर पुनः ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है.

विपक्ष को चुप कराने की साजिश है – कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर निशाना साधा. जिसमें लिखा कि- 32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ का समोसा लगातार अपनी किरकिरी होते देख विष्णु जी बौखला गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के घर पर पुनः ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है.

‘साहब ने खेल दिया अपना खेल’

इसके अलावा एक पोस्ट में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि- आज अडानी के पेड़ कटाई का मुद्दा विधानसभा में जोर शोर से उठाने जा रहे थे, उससे पहले साहब ने अपना खेल खेल दिया. गजब की सेवादारी है.

बदलापुर की राजनीति का विरोध करते है – दीपक बैज

वहीं भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोटने का काम किया है, आज पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर ईडी भेज दी गई है. को आज तक कुछ नहीं मिला हथकंडे जारी है. बदलापुर की राजनीति का विरोध करते है.

भूपेश बघेल के घर ED की रेड

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई वाले घर पर ED ने छापेमारी की. जहां 6 इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह 6 बजे आई. जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा ईडी के अधिकारी है. वहीं CRPF जवान के साथ राज्य पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात है.

Exit mobile version