Vistaar NEWS

CG News: BJP नेता ने जताई हत्या की आशंका, नक्सलियों की हिट लिस्ट में शामिल होने का किया दावा

CG News

अजय सिंह

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बीजेपी नेता अजय सिंह ने हत्या की साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने स्थानीय पुलिस के अधिकारियों पर सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया.

अजय सिंह ने जताई हत्या की आशंका

बीजेपी नेता अजय सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. मेरी हत्या कभी भी हो सकती है
साजिश रचकर मेरी सुरक्षा हटाई गई माननीय उच्च न्यायलय के आदेश को भी नही माना गया
तत्कालीन एसडीओपी तारेश साहू मेरे से निजी दुश्मनी रखता था शासन को उन्होंने गुमराह करते मेरे विरुद्ध गलत जानकारी प्रेषित कर मेरी सुरक्षा हटाने का काम किया उस पुलिस अफसर का सपोर्ट वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने भी किया. मेरे विरुद्ध साजिश रचते झूठे मुकदमे दायर किया गया है 4 अगस्त 2024 को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया. जेल जाने के उपरांत मेरी सुरक्षा हटाते घर मे लगी सुरक्षा भी हटा ली गई जिसकी प्रति मुझे अब तक अप्राप्त है. 26 फरवरी 2025 को रात करीबन 11 बजकर 30 मिनट को मेरे घर के सामने 4 से पांच संदिग्ध लोग आए उन्हें पड़ोस के युवक ने देखा देखकर मेरे भांजे को मोबाइल से जानकारी दी कि आपके घर के पास कुछ संदिग्ध खड़े है

ये भी पढ़ें- CG News: दीपक बैज के आवास की रेकी से जमकर मचा बवाल, प्रदेश में शुरू हुई सियासत

भांजा जब घर से निकला तो आस पड़ोस के लड़के इकठ्ठा थे पड़ोस में रहने वाले ने बताया कि 5 लोग मेरे घर के बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर आए उसका घर और मेरा घर सटा हुआ है साथ ही उन्होंने बताया कि कोयल ओर उल्लू की आवाज लगाकर अपने साथियों को बुला रहे थे जब पड़ोस इकठ्ठा हुआ तो वो भाग खड़े हुए
इसकी सूचना जब मुझे मिली तो मैं टी आई भैरमगढ़ को मोबाइल नम्बर 9479194409 पर काल करके जानकारी दी टीआई साहब ने पेट्रोलिंग वाहन भेजा जिसमे 4 आरक्षक मौजूद थे मैने उन्हें सारी जानकारी दी.

नक्सलियों की हिट लिस्ट में होने का किया दावा

मै नक्सलियों के हिट लिस्ट में हूं कुछ पुलिस अफसर मेरे खिलाफ साजिश रचकर मेरी सुरक्षा हटाई है मेरी हत्या यदि नक्सली करते है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस अफसरों की होगी
मेरा प्रदेश के माननीय गृह मंत्री विजय शर्मा जी से अनुरोध है कि पुलिस अधीक्षक से शपथ पत्र मांग ले कि मुझे नक्सलियों से कोई खतरा नही है

जानिए कौन हैं अजय सिंह

अजय सिंह पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से शामिल थे. करीब दो साल पहले उन्हें कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अजय सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. अजय सिंह ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ मोर्चा खोला था. वे विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

अजय सिंह दिवंगत नेता और बस्तर टाइगर के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र कर्मा के करीबी थे. झीरम हमले में नक्सलियों की गोलियों से बचकर निकले थे. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तो इन्हें युवा आयोग का सदस्य बनाया गया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे.

Exit mobile version