Vistaar NEWS

Bijapur: नक्सल ऑपरेशन का चौथा दिन, कारेगट्टा पहाड़ी में चढ़ते दिखे जवान, Video आया सामने

Bijapur

पहाड़ी पर चढ़ते जवान

Bijapur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बीजापुए में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के DRG, STF सीआरपीएफ के सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा है. वहीं जवानों का एक वीडियो आया है, जिसमें सुरक्षा जवान कारेगट्टा पहाड़ी में चढ़ते दिख रहे हैं.

कारेगट्टा पहाड़ी पर चढ़ते दिखे जवान

नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है, जो पिछले चार दिनों से चल रहा. 7 हजार जवानों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा है. इसी बीच ऑपरेशन में शामिल जवानों का वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान कारेगट्टा पहाड़ी में चढ़ते दिख रहे हैं. जवानों ने MI-17 हेलीकॉप्टर से संदिग्ध ठिकानों पर बमबारी की है.

जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है. आज डिमाइनिंग का पूरा हो सकता है. BDS की सभी टीमें नक्सलियों के लगाए IED को रिकवर करने में जुटे. पहाड़ों के चारों तरफ नक्सलियों ने IED का जाल बिछाया है. वहीं बता दें कि ये ऑपरेशन कम से कम 7 दिनों तक चल सकता है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version