Bijapur IED Blast: बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के इलमिडी थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. घायल ग्रामीण लंगड़ाते हुए किसी तरह जंगल से बाहर आया. इसके बाद उसे ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.
IED की चपेट में आया ग्रामीण
यह घटना गुरुवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लंकापल्ली निवासी राजू मोडियामी (30 वर्ष) किसी निजी काम से जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान अनजाने में उसका पैर जमीन में दबे प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि राजू मोडियामी के दाहिने पैर की एड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा. विस्फोट की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.
ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालते हुए साहस का परिचय दिया. सुरक्षा के तमाम खतरों के बावजूद ग्रामीणों ने घायल राजू मोडियामी को कंधे और खाट के सहारे करीब सात किलोमीटर पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला और ईलमिड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- आज से रायपुर साहित्य उत्सव का हुआ आगाज़, जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार, जानें क्या कुछ रहेगा खास
घायल का इलाज जारी
फिलहाल जिला अस्पताल में घायल राजू मोडियामी का इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक पैर में गंभीर चोट आई है और उसे लंबे इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. साथ ही आसपास के जंगलों में अन्य संभावित विस्फोटकों की तलाश भी की जा रही है.
