Vistaar NEWS

CG News: ‘युद्धविराम’ वाले लेटर के बीच नक्सलियों की कायराना करतूत, बीजापुर में की ग्रामीण की हत्या

CG News

नक्सली (File Image)

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ‘युद्धविराम’ का एक लेटर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा कि नक्सली हथियार फेंकने के लिए तैयार हो गए हैं. इस बीच बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. दोनों जिलों नक्सलियों ने 1-1 ग्रामीण की हत्या कर दी है.

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

‘युद्धविराम’ के बीच बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के बेंचरम में हथियारबंद नक्सली ग्राम बेंचरम पहुंचे. इस वक्त दशरू राम ओयाम घर पर था. नक्सलियों ने ग्रामीण को घर से घसीटकर बाहर निकाला, फिर कुल्हाड़ी से काट डाला. मर्डर के बाद लाश को बाहर ही फेंककर भाग गए. परिजनों ने हत्या की सूचना जांगला पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया.

दंतेवाड़ा में भी ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

वहीं बीजापुर के अलावा दंतेवाड़ा में बौखलाए नक्सलियों ने घर में घुसकर युवक की हत्या की है. एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. नीलवाया गांव में बंडी नाम के युवक की नक्सलियों ने जान ली. नक्सलियों को युवक पर मुखबिरी करने का शक था.

ये भी पढ़ें- CG News: ‘नक्सलवाद का जल्द खात्मा होगा’…नक्सलियों के ‘युद्धविराम’ वाले लेटर के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

गांव के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. यदि इसमें नक्सलियों की संलिप्तता पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version