Bilaspur: बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां सड़क पर चलते लोगों को कार सवार ने टक्कर मार दी. जिससे युवक 6 फीट ऊपर तक उछला. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
कार ने मारी टक्कर, 6 फिट तक उछला युवक
बिलासपुर में हिट एंड रन की ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कार तेज रफ्तार में आ रही है. सामने से 2 युवक पैदल जा रहे हैं, जिनको कार कुचल दे रही है. दोनों युवक 6 फिट तक हवा में उछलता है. वहीं हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
