Vistaar NEWS

बीजेपी MLA पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी को दिया श्राप, बोले- कांग्रेस का हो जाएगा सर्वनाश…जानें पूरा मामला

CG News

बीजेपी MLA पुरंदर मिश्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी

CG News: भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को श्राप दे दिया है. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी बस आलू से सोना बनाये, भगवान पर टिप्पणी न करें. भगवान पर टिप्पणी करने वाले ऐसे सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए. ये मेरा श्राप है…मैं ब्राह्मण हूं और जगन्नाथ जी का सेवा करता हूं तो चाहूंगा मेरा श्राप राहुल गांधी को लग जाए.

पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी को दिया श्राप

दरअसल पुरंदर मिश्रा ने भगवान जग्गनाथ के रथ रुकने को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए यह बातें कही है. राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि अदानी की वजह से भगवान जगन्नाथ की यात्रा रोक दी गई थी. राहुल गांधी के इसी कथन पर भाजपा विधायक और रायपुर जग्गनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने दिया राहुल गांधी को श्राप दिया है.

जगन्नाथ जी के रथ रोकने वाले बयान पर साधा निशाना

पुरंदर मिश्रा यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भगवान को गाली दिया है. अगले रथ यात्रा तक राहुल गांधी की दुर्गति हो जाएगी. उन्होंने रायपुर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मेरा श्राप राहुल गांधी को लगना चाहिए, अगर मैं सही में ब्राह्मण हूं और जगन्नाथ जी का भक्त हूं. जगन्नाथ जी का इतना अपमान आज तक कोई नहीं किया. भगवान को चैलेंज करने वाले राहुल गांधी को मैं चेताना चाहता हूं. राहुल गांधी ने भगवान को गाली दिया है. यह बनावटी लोग भगवान के बारे में दुष्प्रचार कर रहे है. सनातन को अपमानित किया जा रहा है भगवान को अपमानित किया जा रहा है. किसी व्यक्ति विशेष के लिए रथ रुक गया, ऐसा कहना यह गलत है.

ये भी पढ़ें- ‘शिवा सट्टा ऐप में सरकार के लोग शामिल, जनता की कमाई लूट रहे सटोरी…’, दीपक बैज ने BJP पर साधा निशाना

जगन्नाथ जी जैसा चाहते हैं, वही होता है

जगन्नाथ जी किसी के बोलने से किसी के कहने से और किसी की इच्छा शक्ति से नहीं चलते हैं. जब तक उनकी की इच्छा नहीं हो तब तक दरवाजा भी नहीं खुलेगी. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1842 में अंग्रेज अपनी ताकत पर रथ खींचने की कोशिश किए लेकिन रथ टस से मस नहीं हुआ है. वहीं कोरोना के दौरान केवल 100 लोगों ने मिलकर भगवान की रथ खिंच ली थी. इसका मतलब है कि भगवान जगन्नाथ जी जैसा चाहते हैं वही होता है. राहुल गांधी ने रथ यात्रा को लेकर जो बयान दिया है वह पूर्णत गलत है.

राहुल गांधी पर करेंगे FIR

भाजपा विधायक में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि भगवान से लड़ोगे तो सत्यानाश हो जाएगा. अंग्रेज वाला हश्र कांग्रेस का भी हो जाएगा. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम राहुल गांधी पर FIR भी करेंगे. आज राहुल गांधी का यह हाल हो गया है कि कोई भरोसा देकर राहुल गांधी को बेटी भी नहीं दे रहा है उनकी शादी भी नहीं हो पा रही है और वह जगन्नाथ जी को चैलेंज दे रहे हैं…राहुल गांधी और खड़गे साथ में आ जाए,, हम जगन्नाथ जी की ताकत उनको दिखा देंगे. जिसके मन में अहम होता है उसको जगन्नाथ जी दर्शन नहीं देते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के पास हिंदुओं के लिए गंदे भाव है, इनका सर्वनाश हो जाए, जगन्नाथ जी से मांगता हूं…अगर यह ज्यादा ऊलजुल बोलेंगे तो भारतवासी राहुल गांधी को वापस इटली भेज देंगे वहीं पर राहुल इटली डोसा खाते रहेंगे.

Exit mobile version