Vistaar NEWS

CG News: भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने भेजा नोटिस का जवाब, बोले- अब पार्टी तय करेगी

CG News

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत ने पार्टी को भेजा जवाब

CG News: छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब मांगा था. ये कारण बताओ नोटिस सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर दिया गया था. जिसके बाद रवि भगत ने पार्टी को अपना जवाब दे दिया. उनके जबाव को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.

रवि भगत ने पार्टी को भेजा नोटिस का जवाब

रवि भगत ने पार्टी को अपना जवाब दे दिया. उनके जबाव को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. उन्होंने ने फोन से बातचीत करने पर कहा कि मैंने पार्टी को अपना जवाब दे दिया है, अब पार्टी तय करेगी.

ये भी पढ़े: भारतमाला घोटाले की जांच में देरी, आज कमिश्नर करेंगे समीक्षा, 150 से ज्यादा दावा-आपत्तियों पर होगी चर्चा

पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में भेजा था नोटिस

बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब मांगा था. ये कारण बताओ नोटिस सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर दिया गया था.

पूछा- प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई क्यों ना हो

रवि भगत को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया था, कि ‘सोशल मीडिया पर आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आपको अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसलिए इस नोटिस के मिलने के 7 दिन के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि आपके खिलाफ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई क्यों ना की जाए.’

Exit mobile version