Vistaar NEWS

CG News: अंबिकापुर और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, जांच जारी

CG News

जगदलपुर जिला कोर्ट

CG News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और अंबिकापुर जिला कोर्ट को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं.

जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

ये भी पढ़ें- अजित पवार के निधन पर CM विष्णु देव साय ने जताया दुख, जानें भूपेश बघेल से लेकर अरुण साव तक नेताओं ने क्या कहा

अंबिकापुर के लिए भी आया मेल

जगदलपुर के अलावा अंबिकापुर जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया. मेल के जरिए मिली धमकी के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है. परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version