Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस की मदद करते हैं बृजमोहन? चरणदास महंत बोले – उन्हें कांग्रेस में आने की जरूरत नहीं, उनसे अच्छे संबंध रहे

CG News

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और सांसद बृजमोहन अग्रवाल और एक मंच पर दिखे

CG News: रविवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेसियों के साथ मंच साझा करने पर सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जहां छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के बैनर तले स्व. विद्याचरण शुक्ल के समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस नेता एकजुट हुए. उनके साथ बृजमोहन अग्रवाल भी मंच पर बैठे दिखाई दिए. इस दौरान चरणदास महंत ने बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भाजपा में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले चरणदास महंत

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा “बृजमोहन जी ऐसे नेता हैं जो भाजपा और कांग्रेस, दोनों के काम आते हैं. उनसे हमारे संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं”.

वहीं जब महंत से यह पूछा गया कि क्या बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने की कोई संभावना है, तो उन्होंने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मदद करने के लिए किसी नेता का पार्टी बदलना जरूरी नहीं होता. महंत ने कहा, “कांग्रेस में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. वे भाजपा में रहते हुए भी हमारी सहायता करते हैं और आगे भी करेंगे”

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर में लव जिहाद: रेलवे ऑफिसर बताकर महफूज ने लड़कियों को फंसाया, दिया नौकरी का झांसा, शहर में घूमते-घूमते खुल गई पूरी पोल

शतरंज की तरह है राजनीति – महंत

राजनीति की तुलना शतरंज से करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति में हर चाल सोच-समझकर चली जाती है. राजनीति शतरंज की मुहर जैसी है, कहां ढाई घर चलना है और कहां हाथी पर सवार होकर लंबी उड़ान भरनी है, यह शतरंज का खिलाड़ी जानता है. राजनीति में यह भी समझना जरूरी होता है कि कहां किसे मात देनी है और कहां किसकी मदद लेनी है.

Exit mobile version