Vistaar NEWS

ऑनलाइन गेमिंग बिल पर बोले बृजमोहन अग्रवाल, ये युवाओं और परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला ऐतिहासिक कदम

CG News

बृजमोहन अग्रवाल

CG News: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पेश प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को सदन की मंजूरी मिल गई है. इस अवसर पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बिल का स्वागत करते हुए इसे देश के लिए एक गेम चेंजर कानून बताया.

ऑनलाइन गेमिंग बिल पर बोले बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह बिल देश के युवाओं, उनके परिवारों और समाज के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करेगा. आज ऑनलाइन गेमिंग की लत ने हजारों परिवारों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है. कई युवा इस जाल में फंसकर आत्महत्या तक कर रहे हैं. ऐसे में यह बिल समय की मांग था.

ये युवाओं और परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से एक प्राधिकरण का गठन कर ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा. अवैध और हानिकारक गेम्स पर रोक लगेगी तथा बच्चों और युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh: आज से 10 दिनों के विदेश दौरे पर जाएंगे CM विष्णु देव साय, जापान-साउथ कोरिया में उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि इस बिल के अंतर्गत पढ़ाई और खेलों से संबंधित सकारात्मक व शैक्षणिक गेमिंग ऐप्स को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगे और वे डिजिटल युग में भी स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित रह सकें.

Exit mobile version