Vistaar NEWS

मानसून सत्र से पहले आज साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर भी होगी चर्चा

CG News

साय कैबिनेट की बैठक

CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी.

आज साय कैबिनेट की बैठक

आज साय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है, जो राज्य की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, इस पर सत्ता पक्ष की ओर से रणनीति भी तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में इंदौर मॉडल होगा लागू, PWD मंत्री ने महापौरों और कमिश्नरों के साथ की चर्चा

14 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इसमें विधायकों द्वारा करीब एक हजार से ज्यादा सवाल लगाए हैं, जो राज्य सरकार के कार्यों और योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाते हैं.

खास बात यह है कि इन सवालों में विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से जवाब मांग रहे हैं. इसमें कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, शासकीय कार्यों में लापरवाही, और योजनाओं की विफलता जैसे मुद्दे प्रमुख हैं.

Exit mobile version