Vistaar NEWS

CG News: शराब नीति घोटाला मामले में CBI की एंट्री, झारखंड जाकर आरोपियों की जांच करेगी टीम

CG News

शराब घोटाला मामले में CBI कि एंट्री

CG News: रायपुर में शराब नीति घोटाले के मामले में अब CBI ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है. CBI की टीम अब झारखंड जाकर मामले की जांच करेगी, जिसे पहले EOW और ACB की ओर से दर्ज किया गया था. हालांकि, झारखंड सरकार की ओर से सहयोग न मिलने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

शराब नीति घोटाले की जांच करेगी CBI

छत्तीसगढ़ के शराब नीति घोटाले के मामले में अब CBI की एंट्री हो गई है. CBI की टीम अब झारखंड जाकर मामले की जांच करेगी, जिसे पहले EOW और ACB की ओर से दर्ज किया गया था.अब CBI के दखल के बाद घोटाले में शामिल आरोपियों की मुसीबत और बढ़ सकती है. इस मामले में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर, झारखंड के आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेन्द्र सिंह के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ेगा.

ऐसे हुआ घोटाला  

बता दें कि शराब नीति में परिवर्तन कराकर गड़बड़ी करने के मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, अनवर ढेबर सहित झारखंड के आबकारी अफसर तथा अन्य के खिलाफ EOW ने पिछले साल के दर्ज किया था. छत्तीसगढ़ में घोटाले की पृष्ठभूमि तैयार कर यहीं से डुप्लिकेट होलोग्राम लगाकर झारखंड में शराब सप्लाई करने के साथ घोटाले की योजना छत्तीसगढ़ में बनाए जाने की वजह से EOW ने यहां अपराध दर्ज किया था.

Exit mobile version