Vistaar NEWS

CG News: पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पत्र पर केंद्र सरकार ने दिए जांच के निर्देश, DMF फंड में गड़बड़ी को लेकर है पूरा मामला

nankiram_kanwar

ननकीराम कंवर के पत्र पर जांच के निर्देश

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने सड़क निर्माण और DMF फंड में अनियमितता यानी गड़बड़ी को लेकर एक पत्र लिखा था. केंद्र सरकार ने इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव विकास शील को पत्र लिखा है और जांच के निर्देश दिए हैं. इस पत्र में केंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताए गए तथ्यों के संबंध में जवाब मांगा है. साथ ही आवेदक को भी अवगत कराने के लिए कहा है. शिकायत में बालको से संबंधित सड़क निर्माण के लिए DMF फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला?

ननकीराम कंवर ने पत्र लिखकर शिकायत की थी कि दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक परसाभाटा बालको तक की सड़क के लिए तत्कालीन कलेक्टर अजीत बसंत ने बालको को निजी फायदे के लिए DMF फंड से करीब 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे. ननकीराम कंवर के मुताबिक यह सड़क बालको की है और इसका निर्माण-मरम्मत बालको के सीएसआर फंड से होना चाहिए था.

केंद्र सरकार ने दिए जांच के निर्देश

इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं. भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव विकास शील को पत्र भेजा गया है. बता दें कि इस मामले में केंद्र सरकार ने पहले भी मुख्य सचिव विकास शील को पत्र जारी किया था.

ये भी पढ़ें- पत्नी की क्रूरता को माफ करने के बाद पति तलाक का हकदार नहीं: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

‘ननकी हमारे सीनियर नेता, हर घोटाले की होगी जांच’

केंद्र सरकार की ओर से पत्र जारी होने के बाद BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘ननकीराम कंवर वरिष्ठ नेता हैं. भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार में हुए DMF घोटाले की शिकायत किए हैं. जीरो टॉलरेंस की सरकार है. हर घोटाले की जांच होगी. कांग्रेसी बेचैन हैं क्योंकि उनके जमाने के कारनामे हैं.’ वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘ननकीराम कंवर को बीजेपी कोई महत्व नहीं देती है. उनको भी अब समझ जाना चाहिए कि बीजेपी में उनका कोई स्थान नहीं है. बीजेपी में देखने को मिला है, जो बुजुर्ग हुआ उसको किनारे कर देते हैं.अटल जी को भी हमने देखा. मनोहर जोशी जैसे कई नाम हैं.’

Exit mobile version