Vistaar NEWS

‘नेता अपने चमचों को संभालकर रखें…’, चरणदास महंत का बड़ा बयान, बैठक में रविंद्र चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव पास

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे की शिकायत हुई है. डॉ. चरण दास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया.

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री ने रविंद्र चौबे पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव रखा, जो पास हो गया. पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान का मुद्दा जिला अध्यक्षों की बैठक में भी उठा था.

रविंद्र चौबे को लेकर बैठक में हुई शिकायत

गुरुवार को हुई बैठक में संगठन में ना केवल छोटे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई पर नाराजगी जताई गई बल्कि दीपक बैज से बड़े नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की गई. बता दें कि रविंद्र चौबे की तरफ से कुछ दिनों पहले पूर्व CM भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था.

नेता अपने चमचों को संभालकर रखें – चरणदास महंत

कांग्रेस की बैठक में अनुशासनहीनता को लेकर फिर सवाल उठे. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें. चरणदास महंत ने रविंद्र चौबे के बयान पर मचे बवाल के बाद बैठक में बड़ी समझाईश दी. उन्होंने कहा कि समझाइश में हमने जरूर बोला है, बाकी बातें बाहर जा रही हैं. इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं हैं. यह हमारे चमचों की गलती होती है जो किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं. उन्होंने जिलाध्यक्षों को कहा कि सभी जिलाध्यक्ष और नेता अपने अपने चमचों को संभालकर रखें.

ये भी पढ़ें: ‘ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का साथ’…नव्या मलिक के खुलासे के बाद BJP ने साधा निशाना, दीपक बैज की चुप्पी पर उठाए सवाल

चौबे ने क्या कहा था?

दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने एक बयान देकर छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी थी. चौबे ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की आवश्यकता है. प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल को पार्टी के नेतृत्व की आवश्यकता है. इस बयान पर जब बवाल मचा तो उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.

Exit mobile version