CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली. उनकी मौत से बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र जारी करने के समय में बदलाव किया है. आज रायपुर के मालवाड़ी श्मशाम घाट में दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
42 साल की उम्र में राजेश अवस्थी का निधन
त्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है. बीजेपी ने राजेश अवस्थी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी.
ये भी पढ़ें- CG News: महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के कार सवार लोगों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कर चुके है काम
राजेश अवस्थी टूरा चाय वाला, मया 2, परशुराम, माया दे दे माया ले ले, मायारु बाबू, किरिया जैसे कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है.
बीजेपी ने बदला घोषणा पत्र जारी करने का समय
राजेश अवस्थी की मौत के बाद बीजेपी में शोक की लहर है. वहीं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र जारी करने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया है. अब शाम 4 बजे बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होगा.
