Vistaar NEWS

CG News: शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेशों तक फैला था नेटवर्क

CG News

मुख्य आरोपी

Shiva Book App (नितिन भांडेकर, खैरागढ़): छुईखदान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े फरार आरोपी वेद प्रकाश जोशी को दबोच लिया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और नागपुर समेत कई राज्यों और विदेशों तक इसका करोबार फैला था.

शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

गिरफ्तार किये आरोपी का नाम वेद प्रकाश जोशी है जो पिता दुर्ग के ग्राम अण्डा का रहने वाला है. इस मामले में छुईखदान थाना ने धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

इसके पहले 6 की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के पांच जिलों से 6 आरोपियों को इस ऐप के जरिए सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए कैश और और बैंक अकाउंट से 2.28 लाख रुपए जब्त किए गए थे. इस सट्टा ऐप के जरिए 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया था. साथ ही दुबई तक कनेक्शन का खुलासा हुआ था.

ये भी पढ़े- Gariaband: गरियाबंद में टूट रहा नक्सल संगठन, कमांडर दीपक समेत 4 नक्सलियों का सरेंडर, 16 लाख कैश समेत कई हथियार बरामद

महादेव ऐप के सर्वर से जुड़े तार

जांच में सामने आया था कि शिवा बुक बेटिंग ऐप चलाने के लिए जिस सर्वर का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसका उपयोग पहले भी कई बेटिंग ऐप कर चुके हैं. ऐसे में इसके तार महादेव ऐप से भी जोड़े जा रहे हैं. पुलिस इसकी डिटेल्स की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका कनेक्शन संदिग्ध लेनदेन में तो नहीं हो रहा था.

Exit mobile version