Vistaar NEWS

निकाय चुनाव से पहले CM साय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, किसानों-युवाओं के लिए अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले रविवार को CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट मीटिंग हुई. इस बैठक में प्रदेश के किसानों को धान खरीदी की बोनस राशि, महिलाओं, युवाओं और स्थानीय कलाकारों के हित में कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली.

CM साय की कैबिनेट बैठक खत्म

रविवार को मंत्रालय महानदी भवन में CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए सभी अहम फैसलों की जानकारी दी.

किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला

CM साय की कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. डिप्टी CM अरुण साव ने बताया राज्य के 27 लाख किसानों को मोदी की गारंटी के रूप में धान के लिए 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा है. फरवरी के दूसरे सप्ताह में एकमुश्त 800 रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा.

उद्योगों के लिए राहत पैकेज

मिनी स्टील प्लांट और छोटे स्टील उद्योगों को ऊर्जा शुल्क में 1 रुपए प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी. राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है और उनका लोड 2.5 एमव्हीए से ज्यादा है. ऐसे उद्योगों को औद्योगिक और आर्थिक मंदी के कारण प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने और राहत देने के उद्देश्य से विशेष राहत पैकेज के तहत ऊर्जा प्रभार में 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का फैसला लिया गया है.

स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ा फैसला

कैबिनेट ने विधानसभा सत्र में किए गए घोषणा के अनुपालन में राज्य के कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. अर्थाभावग्रस्त लेखकों और कलाकारों और उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ कलाकार कोष नियम 1982 में संशोधन किया गया है. इसके तहत राज्य के कलाकारों को 25 हजार रुपए की जगह अब अधिकतम 50 हजार रुपए की सहायता राशि और मृत्यु होने पर 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का फैसला लिया गया है.

युवाओं के लिए बड़ा कदम

छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को वित्तीय बाजारों, निवेश के साधनों और वित्तीय नियोजन के क्षेत्र में उपयुक्त कौशल तथा आवश्यक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्र स्किलिंग प्रोग्राम (एसएसपी) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया है. यह प्रशिक्षण हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में एक और मोदी की गारंटी पूरी, भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए देगी साय सरकार

महिलाओं के लिए अहम फैसला

कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूह के हित को ध्यान में रखते हुए रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है. पहले चरण में रेडी टू ईट निर्माण का कार्य 5 जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा.

साय कैबिनेट के अन्य अहम फैसले

Exit mobile version