Vistaar NEWS

CG News: CM साय के विदेश दौरे का 8वां दिन, सियोल में आयोजित गोलमेज बैठक में होंगे शामिल

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: CM विष्णु देव साय के विदेश दौरे का आज 8वां दिन हैं. जहां CM साय आज सियोल में आयोजित गोलमेज बैठक में शामिल होंगे. जहां निवेश, कौशल विकास और तकनीक स्थानांतरण पर चर्चा होगी. जहां वे खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल,स्टील और नवीनीकरण ऊर्जा में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. वहीं कल उन्होंने कल इंटरनेशन ट्रेड एसोसिएशन के अधिकारियों से मुख्यमंत्री साय ने की मुलाकात थी.

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में संभावनाओं के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, स्टील ऑटोमोबाइल और ऊर्जा समेत तमाम क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं हैं. वहीं अगर ये निवेश छत्तीसगढ़ में होता है तो यहां के युवा बड़ी संख्या में स्किल्ड होंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों के बारे में बताया

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की. 77 हजार से ज्यादा सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित करते हुए निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की.

Exit mobile version