Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस की न्याय यात्रा पर CM साय ने साधा निशाना, बोले- यह लोग पहले अपना घर परिवार संभाल लें, फिर…

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: रायपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पदयात्रा हुई. जिसमें CM विष्णु देव साय शामिल हुए. ये पदयात्रा तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक हुई. इस दौरान CM विष्णु देव साय ने बाबा साहब को नमन किया और साथ ही कांग्रेस की न्याय यात्रा पर भी तंज कसा है.

जय भीम पदयात्रा में शामिल हुए CM साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जय भीम पदयात्रा को लेकर कहा कि कल 14 अप्रैल है, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें हम सभी लोग शामिल हुए हैं. सभी छत्तीसगढ़ वासियों को भीमराव जयंती की बहुत-बहुत बधाई. बाबा साहब को नमन करते हैं जिन्होंने संविधान का निर्माण किया है. इसके माध्यम से विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत चल रहा है. संविधान हमें स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: 15 राज्यों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी, यूपी-बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा है मौसम का हाल

यह लोग पहले अपना घर परिवार संभाल लें – CM साय

बता दें कि कांग्रेस दुर्ग में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय यात्रा निकालेगी. जिसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ भी करें, इनका पूरे छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ हो गया है. सभी चुनावों में यह बुरी तरह से हारे हैं. ये पहले अपना घर-परिवार संभाल ले, थोड़ा ठीक से अपने पैर पर खड़ा हो जाएं, फिर बात करें.

Exit mobile version