Vistaar NEWS

एक्शन में CM साय, आज बैक टू बैक कई विभागों की करेंगे बैठक, कल खाद की कमी को लेकर अधिकारियों को दिए थे निर्देश

CG News

CM Vishnu Deo Sai

CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां 1 जुलाई को उन्होंने खाद को कमी को लेकर मंत्रालय महानदी भवन में उच्च स्तरीय बैठक की थी. वहीं आज फिर 11 बजे से मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे.

आज कई विभागों की बैठक लेंगे CM साय

CM विष्णुदेव साय आज रायपुर में रहेंगे. जहां मुख्यमंत्री 11 बजे से मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पंजीयन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग शामिल है. इसके बाद 2 बजे आवास एवं पर्यावरण विभाग की बैठक होगी. फिर मंत्रालय के बाद सीएम साय अग्रसेन धाम जाएंगे. फिर 4.30 बजे मॉक पार्लियामेंट (युवा संसद) कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: सील पैक शराब की बोतल में मिली मरी मकड़ी, मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप, बिना जांच के बिक रही शराब

खाद की कमी पर CM ने दिए सख्त निर्देश

वहीं 1 जुलाई को CM साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को सतत रूप से खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद के उपयोग को प्रोत्साहित करने की बात कही और किसानों को इसके लाभ से अवगत कराने को कहा. सीएम साय ने कलेक्टरों के माध्यम से जिलेवार सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता और वितरण की निगरानी और सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए.

Exit mobile version