Raipur News: राजधानी रायपुर के धरसींवा में दर्दनाक हादसा हो गया. सिलतरा स्थित निजी स्टील फैक्ट्री गोदावरी पॉवर और इस्पात लिमिटेड में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं हादसे के बाद कांग्रेस ने 6 सदस्यों की कमेटी गठित की है. जो इस हादसे की जांच करेंगे.
गोदावरी पावर प्लांट में हादसे के बाद कांग्रेस ने बनाई कमेटी
सिलतरा के गोदावरी इस्पात में हुए हादसे पर कांग्रेस ने 6 सदस्यों ने कमेटी बनाई है. जिसमें PCC चीफ दीपक बैज ने वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को संयोजक बनाया है. वहीं कमेटी में छाया वर्मा, अनिता शर्मा जैसे बड़े नेता शामिल हैं. कमेटी जल्द ही घटना क्षेत्र का दौरा कर जाच की रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: गुरु कृपा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्रों को बंधक बनाकर प्राचार्य ने की मारपीट, FIR दर्ज
मजदूर भट्ठी में सफाई करने उतरे थे, तभी हादसा हो गया
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था. भट्ठी में मजदूर सफाई करने उतरे थे. ऐसे में बड़ी संख्या में ईंट की भारी ब्रिक्स वॉल थी, जो अचानकर गिर गई. ईंट की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 12 मजदूर इसके नीचे दब गए. इनमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर घायल हैं. मरने वालों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम धुत्त, कलीगोटला प्रसन्न कुमार, जीएल प्रसन्न कुमार शामिल हैं. जबकि घायलों में मौतू यादव, दीप्तेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चंद्रप्रकाश, चकेधर राव का नाम शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए श्री नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
