Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति, मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन

cg_congress

कांग्रेस (फाइल इमेज)

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में जारी SIR अभियान की कांग्रेस पार्टी संसदीय क्षेत्रवार मॉनिटरिंग करेगी. जारी सूची में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समिति के संयोजक बनाए गए हैं. वहीं धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे. इनके अलावा हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को ज़िम्मेदारी मिली है. इसके लिए 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.

कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति

कांग्रेस की जारी सूची के मुताबिक, उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी होंगे. इसी प्रकार मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे. शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है. रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए है। समिति SIR अभियान की निगरानी और समन्वय का काम करेगी.

Exit mobile version