Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक आज, बिजली बिल और जमीन गाइडलाइन पर आंदोलन की बनेगी रणनीति

cg_congress

कांग्रेस (फाइल इमेज)

CG News: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी के साथ ही जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में आज रायपुर स्थित राजीव भवन में सभी जिला अध्यक्षों की पहली अहम बैठक बुलाई गई है. छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश भर के सभी 41 नवनियुक्त अध्यक्ष शामिल होंगे.

नवनियुक्त अध्यक्षों की पहली बैठक

हाल ही में AICC ने छत्तीसगढ़ के लिए 41 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इन नए नेतृत्व को संगठनात्मक दिशा, कार्यप्रणाली और रणनीति की बारीकियां सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है. राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक शुरू होगी. PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में हाफ बिजली बिल और जमीन गाइडलाइन पर आंदोलन की रणनीति बनेगी.

राहुल गांधी आकर देंगे ट्रेनिंग

आज होने वाली मीटिंग के बाद जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसकी रूपरेखा को भी इसी बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा. बता दें कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.

2 चरणों में जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग

नवनियुक्त जिला अध्यो पहला चरण राजनीतिक एवं संगठनात्मक शिक्षा पर केंद्रित होगा, जबकि दूसरा चरण रणनीति, प्रबंधन और तकनीकी कौशल पर फोकस करेगा. दोनों चरणों में रोजाना 10 से 12 घंटे के सघन सत्र चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- MP के बाद अब छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, सभी नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग

कांग्रेस ने साल 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. ऐसे में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वे हर महीने बूथ अध्यक्षों की बैठक अनिवार्य रूप से लें और खुद नियमित रूप से फील्ड में सक्रिय रहें. पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन के बड़े पुनर्निर्माण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जिला अध्यक्षों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की जिम्मेदारियां तय होंगी.

Exit mobile version