CG News: बलौदाबाजार के आदिवासी छात्रावास में जग खरीदी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां कांग्रेस ने आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के जरिये 51 लाख रुपये में 160 स्टील जग खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं इसके बाद विभाग ने इस मामले सफाई दी है.
52 लाख रुपए से खरीदे 160 स्टील के जग – कांग्रेस
दरअसल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि एक स्टील जग की कीमत 32 हजार रुपये रखी गई, जो कोई वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं है. पोस्ट में लिखा कि- यह स्टील का जग है या सोने का ? आदिवासी बच्चों के मग्गे में भी जनजातीय सीएम का कमिशन एक जग की कीमत 32 हजार, 160 नग की खरीदी 51 लाख में…पियो पानी..!!
दीपक बैज ने शेयर किया बिल
पीसीसी दीपक बैज ने जग खरीदी लेकर बिल भी पोस्ट किया. जिसमें लिखा कि- एक जग की क़ीमत ₹32,000 चौंकिए मत, विष्णुदेव की सरकार में सब संभव है. आदिवासी बच्चों के हॉस्टल के लिए ख़रीदे जाने वाले सामानों के फंड पर भी लगा ग्रहण.
कांग्रेस के आरोपों का BJP ने किया खंडन
वहीं कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने “₹32,000 में एक जग की खरीदी” संबंधी भ्रामक पोस्ट का खंडन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस को अब केवल झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है। घोटालों की सरताज कांग्रेस के हर झूठ का पर्दाफाश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Raipur: इजरायल दौरे पर महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराएंगी रूबरू
विभाग ने दी सफाई
वहीं विभाग ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. उन्होंने वायरल जानकारी को ‘भ्रामक और असत्य’ बताते हुए कहा कि ऐसे दावे गलतफहमी और भ्रम पैदा करने वाले हैं. यह भी कहा गया कि जांच की जरूरत नहीं क्योंकि यह प्रस्ताव स्तर पर ही खत्म हो चुका था. अब इस सफाई के बाद कांग्रेस के आरोपों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष जिसे बड़ा घोटाला बता रहा था, वह विभाग के मुताबिक सिर्फ एक प्रस्ताव था, जो कभी लागू ही नहीं हुआ.
