CG News: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर हुई ED की रेड के विरोध में कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने ED का पुतला भी फूंका. कई जगहों पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
रायपुर में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
रायपुर के जिला कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर निगम चौक पहुंचे. यहां ED के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। हालांकि, स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई.
ये भी पढ़ें- धान पर घमासान! स्थगन प्रस्ताव लेकर आया विपक्ष, चर्चा नहीं होने पर किया वॉकआउट
कोंडागांव में भी कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
कोंडागांव में केंद्र सरकार और ED के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने ईडी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ईडी का पुतला जलाया. इस पुतले पर “मैं ईडी हूं, भाजपा का गुलाम हूं” लिखा हुआ था.
धमतरी-दुर्ग में भी हुआ प्रदर्शन
धमतरी-दुर्ग में कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वही नेताओं का कहा है कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा दुर्भावनापूर्ण कार्य कर रही है और कांग्रेस नेताओं की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर इस तरह की कार्रवाई कर रही है. दुर्ग के पटेल चौक पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और ईडी एवं भाजपा सरकार के पुतलों का दहन किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विकास कार्यों को छोड़कर कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है.
