Vistaar NEWS

मस्जिदों पर तिरंगा फहराने के आदेश पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सुशील आनंद शुक्ला बोले- ये पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा

Chhattisgarh News

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला

CG News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की सभी मदरसों, मस्जिदों और दरगाहों में तिरंगा फहराया जाएगा. सोमवार को इसे लेकर राज्य वक्फ बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. सुशील आनंद शुक्ला ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि- ये पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा है.

15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद पर लहराएगा तिरंगा

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि तिरंगा हमारा मान- सम्मान और अभिमान है इसको देखते हुए राज्य के हर मस्जिद, मदरसा में तिरंगा फहराना चाहिए. कुछ मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण नहीं होता था जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है. यह राष्ट्रिय पर्व कोई धर्म का नहीं है यह सबका है इसलिए एकता ही भावना से तिरंगा फहराया जायेगा.

ये भी पढ़े- धमतरी में ट्रिपल मर्डर, एक साथ 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

सुशील आनंद शुक्ला बोले- ये पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा

वहीं इस आदेश पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि क्या अब तक मदरसों में तिरंगा नहीं फहराया जा रहा था? इसीलिए वक्फ बोर्ड को आदेश जारी करना पड़ा? धार्मिक स्थलों में पहले भी तिरंगा नहीं फहराया जाता था. मंदिर, गुरुद्वारा, गिरजाघरों, मस्जिदों में तिरंगा नहीं फहराया जाता. हर धर्मावलंबी अपने घर, मोहल्ले में जरूर तिरंगा फहराता है. वक्फ बोर्ड का आदेश पॉलिटिकल प्रोपोगेंडा है.

Exit mobile version