Vistaar NEWS

विधायक विनायक गोयल को जनता ने दौड़ाया…कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर BJP पर साधा निशाना, स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार

CG News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

CG News: छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सोशल मीडिया वार शुरू हो गई है. वहीं कांग्रेस ने विधायक विनायक गोयल का एक वीडियो शेयर कर BJP सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है.

MLA विनायक गोयल को जनता ने दौड़ाया, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस ने BJP विधायक विनायक गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया अकांउट X पर शेयर किया. जिसमें कांग्रेस ने लिखा कि- चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को जनता ने दौड़ाया. डबल इंजन बेपटरी हो चुकी है. अब भाजपा विधायक नेता को जनता सड़कों पर घेर रही है. यह ठगों की बारात अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली, प्रदेश के चारों दिशाओं से रुझान आने लगे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार

वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. विधायक भी आम व्यक्ति है, कई तरह की परिस्थितियां रहती है. बीजेपी एक बड़ा परिवार है, कांग्रेस में जैसी स्थिति नहीं है.

कांग्रेस के संगठन सृजन पर कसा तंज

वहीं कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि इंतहा हो गई इंतजार की, कांग्रेस दो साल से संगठन गढ़ रही है. इतने समय में एक नया सृष्टि का सृजन विश्वकर्मा जी कर देते. कांग्रेस का संगठन सृजित नहीं हो पाया है. गुटबाजी के कारण संगठन सृजन लटक गया है. तब तक बीजेपी ने अपने संगठन का विस्तार कर लिया है.

Exit mobile version