Vistaar NEWS

कलियुगी बेटी! पिता के मर्डर के लिए दी सुपारी, शराब में मिलाया चूहे मारने वाला जहर, फिर पत्थर से कुचला और जला दी बॉडी

CG News

आरोपी

प्रकाश साहू (जांजगीर)

CG News: जांजगीर-चाम्पा जिले के बगडबरी गांव में बेटी ने अपने पिता की हत्या के लिए सुपारी दि. फिर बेरहमी से पिता की हत्या कर असे मौत को घाट उतार दिया. इतना ही नहीं पहचान छिपाने चेहरे पर पत्थर से कुचला और पेट्रोल छिड़कर जला दिया.

बेटी ने दी पिता के मर्डर की सुपारी, शराब में मिलाया जहर

पुलिस को 8 नवम्बर 2020 को जली हुई लाश मिली थी. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि मामला सुसाइड का है, लेकिन अभी बिलासपुर के चकरभाठा की हत्या की वारदात में इस हत्या का भी खुलासा हुआ कि बेटी ने पिता की हत्या करने 4000 में सुपारी दी थी. वहीं कुरमा गांव के 2 आरोपी के साथ मिलकर पिता के शराब में पहले चूहे मारने की दवा मिलाई और पिला दिया, फिर सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जला दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच में मामले को सुसाइड माना था, लेकिन अब हत्या का खुलासा हुआ है. बेटी के पास कुछ लोगों के घर आने और जमीन बंटवारे को लेकर बेटी और पिता के बीच विवाद होते रहता था. इस वजह से बेटी ने उसकी सुपारी दे दी थी. फिलहाल, आरोपी बेटी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास, उसके प्रेमी राजा बाबू खूंटे और 1 अन्य पुरुषोत्तम खूंटे को गिरफ्तार किया गया है.

इसलिए उतारा मौत के घाट

पिता भूखल रोहिदास की दूसरी पत्नी की बेटी याने मामले की मास्टरमाइंड आरोपी रजनी बाई रोहिदास का राजाबाबू खूंटे के साथ प्रेम-प्रसंग था और उसके घर में लोगों को आना जाना होता था, साथ ही बेटी जमीन का बंटवारा चाह रही थी, जिसके चलते पिता और बेटी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इससे त्रस्त होकर बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या के लिए सुपारी दे दी और फिर साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया गया. लेकिन जैसे किसी और व्यक्ति को इसकी जानकारी लगी, वह आरोपी को ब्लैकमेल करने लगा, जिसके बाद आरोपी ने बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी और पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो इस मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचे CM विष्णु देव साय, संस्कृति की दिखी अनोखी झलक

4 साल बाद हुआ खुलासा

जब रोहिदास की लाश जली हालात में मिली थी, तो पुलिस ने जांच की और सुसाइड कहकर फ़ाइल बंद कर दि थी, लेकिन 4 साल बाद इस मामले का खुलासा हो गया. इस मामले में आरोपी बेटी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास, उसके प्रेमी राजा बाबू खूंटे और 1 अन्य पुरुषोत्तम खूंटे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

Exit mobile version