Vistaar NEWS

‘BJP नेताओं के लिए अलग कानून, जनता के लिए अलग’…कर्मचारी से मारपीट मामले पर दीपक बैज ने भाजपा पर लगाए कई आरोप

CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: वन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी से मारपीट का गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में जमकर सियासत हो रहा रही है. वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए है.

BJP नेताओं के लिए अलग कानून, जनता के लिए अलग – दीपक बैज

PCC चीफ दीपक बैज ने कर्मचारी से मारपीट के मामले में BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री ने पीड़ित कर्मचारी का पक्ष भी जानने की कोशिश की? न्याय तभी होता है जब दोनों पक्षों को सुना जाए. कर्मचारी की हिम्मत है जो उसने मंत्री पर आरोप लगाए. बिना घटना घटे इतनी बड़ी हिम्मत कोई नहीं कर सकता. हम अभी भी मांग कर रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के लिए अलग कानून, जनता के लिए अलग कानून है. अगर कार्रवाई नहीं कर सकते तो कम से कम मंत्री से माफी मंगवाई जाए. गलती करो, मारपीट करो, गाली दो और फिर कांग्रेस पर आरोप लगाओ – यह कैसा न्याय?

सरकार ने नशे का कारोबार डबल किया

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गंगाजल को लेकर शराबबंदी का वादा नहीं किया. धान खरीदी और कर्ज माफी पर गंगाजल की कसम खाई थी और उसे निभाया भी. कांग्रेस सरकार में 50 से 20 दुकानें बंद की गईं. बीजेपी सरकार आते ही 62 से ज्यादा दुकानें फिर खोल दी गईं.
कंपोजिट शराब बेचकर सरकार ने नशे का कारोबार डबल किया. नकली दारू और नकली होलोग्राम गली-गली बिक रहे हैं. बिना संरक्षण के यह संभव नहीं. सरकार बताए किसके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है?

बाढ़ राहत और पैकेज पर उठाए सवाल

अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मदद कर रहे हैं, इससे कांग्रेस को इससे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार विशेष राहत पैकेज क्यों नहीं ला रही? दंतेवाड़ा में तीन माइंस, करोड़ों का राजस्व, फिर भी आंसू नहीं पोंछे जा रहे. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जनता बेसहारा, घर उजड़े हैं.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कल कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ सभा, देवेंद्र यादव बोले- वोट चोरी कर सत्ता में आई BJP

सरकार सिर्फ फोटो और राजनीति कर रही है – बैज

वहीं धर्मांतरण के मामले पर कहा कि सरकार के रहते धर्मांतरण की घटनाए रुक नहीं रही हैं. सरकार सिर्फ फोटो और राजनीति कर रही है. बीजेपी ध्रुवीकरण और साजिश के हथकंडे अपना रही है. सरकार जनता को भड़काने की प्लानिंग कर रही है.

Exit mobile version