Vistaar NEWS

CG News: महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, निर्वाचन आयोग जाएगी कांग्रेस, अरुण साव बोले- ये BJP पर फोड़ते है हार का ठीकरा

CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव और PCC चीफ दीपक बैज

CG News : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है, वहीं इसके पहले धमतरी नगर निगम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जहां महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने अब निर्वाचन आयोग आएगी. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. जिसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

ये BJP पर फोड़ते है हार का ठीकरा – अरुण साव

धमतरी में मेयर कैंडिडेट के नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस निर्वाचन आयोग जाएगी. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के साथ यही दिक्कत हैं, अपनी विफलता का ठीकरा भाजपा पर फोड़ते हैं. चुनाव हारे तो EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं.कांग्रेस अपनी कमजोरी पर तो झांके,
दस नगर निगम में एक में हुआ हैं. अपनी कमियों को कांग्रेस पहले देखें, इस तरह के बेबुनियाद आरोप भाजपा पर ना लगाएं.

कल कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन हुआ था रद्द

बता दें कि धमतरी में भाजपा महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक कविंद्र जैन की आपत्ति प्रमाणित हुई. निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का अनुबंध ठेकेदारी का है. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में हित लेने वाला महापौर की दावेदारी नहीं कर सकता है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निगम में कर ठेकेदारी चुके हैं. वहीं आपत्ती साबित होने पर उनका नामांकन रद्द किया गया है.

पार्टी में अनुशासनहीनता पर्दाश्त नहीं की जाएगी

धमतरी में भाजपा कार्यालय में हुए आगजनी के मामले में अरुण साव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पार्टी गंभीरता से इस पर संज्ञान लेगी.

 

Exit mobile version